हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाअमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया, पंजाब में 14 आतंकी वारदातों का है आरोपी
आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (ICE) ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है.
By : मनोज वर्मा | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 18 Apr 2025 12:05 AM (IST)
हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया
Terrorist Harpreet Singh alias Arrested: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. यह गिरफ्तारी यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की ओर से की गई है. NIA ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
दरअसल, पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हुई 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया है. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन का सक्रिय कमांडर है.
ISI का मोहरा बना हैप्पी पासिया
बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से कथित तौर पर जुड़े पासिया ने न केवल आतंकी हमलों की योजना बनाई, बल्कि चंडीगढ़ और जालंधर जैसे संवेदनशील इलाकों में ग्रेनेड और विस्फोटक हमलों की जिम्मेदारी भी खुद ली. जैसे- चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका, इन सभी मामलों में उसका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है.
युवाओं पर पैसे का थोक करवाता था हमला
हैप्पी पासिया पर यह भी आरोप है कि उसने स्थानीय स्कूली छात्रों को ट्रैक्टरों के गोदाम में डकैती में इस्तेमाल किया था. कुछ समय पहले पंजाब पुलिस ने उसके गिरोह के तीन लोग- लवप्रीत सिंह, करणदीप सिंह और बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से एक एके-47, ग्लॉक हथियार और दो अन्य हथियार बरामद हुए. इसमें सभी साठगांठ चूल्हे रोड ब्लास्ट शामिल थे.
अमेरिका में हिरासत और प्रत्यर्पण की तैयारी
यूएस एजेंसियों ने हैप्पी पासिया को इमीग्रेशन उल्लंघन के तहत हिरासत में लिया है. भारत अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी सकती है. हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले ही उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था.
Published at : 17 Apr 2025 11:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! ट्रंप का दावा- मीटिंग को तैयार चीन, होगी बेस्ट डील
फरीदाबाद में लड़की से रेप की कोशिश, पीड़िता चिल्लाई, लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में छुड़ाया
पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार
फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ