हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वआ गई टाइम मैगजीन की टॉप 100 वाली लिस्ट, डोनाल्ड ट्रंप-यूनुस का नाम, नहीं मिली किसी भारतीय को जगह
Time Magazine: टाइम मैगजीन ने 2025 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का नाम शामिल है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: आशुतोष सिंह | Updated at : 17 Apr 2025 12:36 PM (IST)
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस
Source : twitter
Time Magazine Top 100 Influential People List 2025: टाइम मैगजीन की 2025 की "100 सबसे प्रभावशाली लोग" की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का नाम भी शामिल है.
17 अप्रैल को जारी की गई इस साल की सूची में राजनीति, विज्ञान, कला और समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को जगह दी गई है. इस सूची को 'लीडर्स', 'आइकॉन्स' और 'टाइटन्स' जैसी कई श्रेणियों में बांटा गया है.
इन लोगों को भी मिली जगह
इस साल 'लीडर्स' की लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि इस साल टाइम मैगज़ीन की इस सूची में कोई भारतीय नाम नहीं है. फिर भी, 'लीडर्स' सूची में वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की भारतीय मूल की सीईओ रेशमा केवलरमानी का नाम शामिल है. रेशमा केवलरमानी सार्वजनिक अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी की पहली महिला सीईओ बनी हैं.
आलिया भट्ट और साक्षी मलिक का नाम
टाइम मैगज़ीन की 2024 की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक का नाम था. 2025 की लिस्ट को 17 अप्रैल को ऑनलाइन प्रकाशित किया गया और यह टाइम पत्रिका के लेटेस्ट अंक में भी उपलब्ध है.
इस साल की लिस्ट में और भी मशहूर हस्तियां शामिल हैं, जैसे सेरेना विलियम्स, स्नूप डॉग, एलन मस्क, ग्रेटा गेरविग, एड शीरन और रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया. टाइम की यह लिस्ट अब 21वें साल में है और इसे दुनियाभर में काफी पावरफुल माना जाता है.
भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी ने बनाई जगह
टाइम मैगज़ीन की लिस्ट में भले ही कोई भारतीय नाम न हो, लेकिन भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी का नाम प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल है. रेशमा वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स नामक बड़ी अमेरिकी बायोटेक कंपनी की पहली महिला CEO हैं. वह 11 साल की उम्र में अमेरिका आई थीं.
Published at : 17 Apr 2025 12:36 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
'मैं राजनीति में जरूर आऊंगा', ED कर रही चार्चशीट की तैयारी उधर रॉबर्ट वाड्रा ने कर दिया ऐलान
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू, 5वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य, जानें क्या होगा खास
कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को माना CM कैंडिडेट, बताया कब होगा सीटों का बंटवारा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ