हिंदी न्यूज़मनोरंजनटेलीविजनआईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- 'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं'
Yuzvendra Chahal Spotted With RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल आरजे महवश के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. धनश्री से तलाक के बाद ये पहली बार है जब चहल को महवश के साथ पब्लिकली देखा गया है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 19 Apr 2025 09:02 PM (IST)
आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल
Yuzvendra Chahal Spotted With RJ Mahvash: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के एक्स हसबैंड और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम लगातार आरजे महवश के साथ लिंक किया जा रहा है. हाल ही में चहल ने इंस्टाग्राम पर फूलों का गुलदस्ता लिए एक स्टोरी भी पोस्ट की थी जिसमें आरजे महवश का मेंशन देखा गया था. वहीं अब चहल एक बार फिर आरजे महवश के साथ स्पॉट हुए हैं.
आईपीएल चल रहा है और इस बीच युजवेंद्र चहल आरजे महवश के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. इस दौरान चहल पिंक कलर की जर्सी के साथ ब्लू जीन्स पहने नजर आए. उनके साथ उनका काफी सामान था और क्रिकेटर ने हेडफोन भी गले में हैंग किए हुए थे.
चहल के साथ बस में बैठीं आरजे महवश
आरजे महवश को एयरपोर्ट पर युजवेंद्र चहल के साथ ब्लैक कलर की टीशर्ट, शॉर्ट्स और ग्रे कलर की जैकेट में देखा गया. इस दौरान उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया था. चहल और महवश को एयरपोर्ट से निकलते समय गपशप लगाते देखा गया. इसके बाद महवश प्लेयर्स की बस में बैठने के लिए जाती दिखीं.
'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं, असली मुजरिम तो चहल निकला'
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को एक साथ देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'और सब धनश्री को दोष दे रहे हैं. वाह, देखो ये इस लड़की के साथ कितना खुश है.' दूसरे ने कहा- 'अभी तक मुझे शक था लेकिन अब यकीन हो गया.'
वहीं एक यूजर ने लिखा- 'भाई मानो या ना मानो ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.' इसके अलावा एक ने कमेंट किया- 'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं, असली मुजरिम तो चहल निकला.'
Published at : 19 Apr 2025 08:52 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
तीन दिनों के लिए रूस-यूक्रेन जंग पर लगा ब्रेक, पुतिन ने ईस्टर पर किया युद्धविराम का ऐलान
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
वक्फ कानून को लेकर योगी के मंत्री दानिश आजाद का बड़ा दावा, 'गरीब और पिछड़े मुसलमानों के लिए...'
'न्यूक्लियर वॉर हो जाता, अगर मर्दों को होते', पीरियड्स पर बोलीं जाह्नवी कपूर
साई सुदर्शन ने निकोलस पूरन से छीनी ऑरेंज कैप, दिल्ली के खिलाफ भी चला बल्ला

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ