Actor First Time Condom Buying Experience: एक बॉलीवुड एक्टर ऐसा है जिसने कंडोम का पहला पैकेट अपने कॉलेज के दिनों में खरीदा था. तब वे अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहनकर केमिस्ट पर गया था.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 19 Apr 2025 06:09 PM (IST)
पहली बार कंडोम लेने हेलमेट पहनकर गया था ये एक्टर
Actor First Time Condom Buying Experience: आज के एडवांस दौर में भी कंडोम खरीदना, लोगों के लिए किसी टास्क से कम नहीं है. क्योंकि लोग आज भी इसे खरीदने जाने में शर्माते हैं. एडवांसमेंट से भरपूर बॉलीवुड में भी एक एक्टर ऐसा है जो पहली बार कंडोम खरीदने गया तो ऐसे गया कि आपको सुनकर हंसी आ जाएगी.
हम बात कर रहे हैं 'स्त्री 2' एक्टर अपारशक्ति खुराना की, जिन्होंने कंडोम का पहला पैकेट अपने कॉलेज के दिनों में खरीदा था. तब वे अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहनकर केमिस्ट पर गए थे. इस बात का खुलासा खुद अपारशक्ति ने अपनी फिल्म 'हेलमेट' की रिलीज के बाद एक इंटरव्यू में किया था.
हेलमेट पहनकर पहली बार एक्टर ने खरीदा कंडोम
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना ने कहा था- 'जब मैं कॉलेज में था, तब मैं कंडोम का पहला पैकेट खरीदने गया था. उस समय, डिलीवरी बॉय हेलमेट पहनकर अपनी बाइक पर पैकेज देने आते थे. वे जल्दी में होते थे और हेलमेट उतारे बिना ही पैकेज डिलीवर कर देते थे. वे बस बाइक से उतर जाते, पैकेज छोड़ देते और हेलमेट उतारे बिना ही चले जाते. इसलिए, मैं जल्दी से गया, अपनी बाइक पार्क की और अपना हेलमेट नहीं उतारा. मैंने हेलमेट पहने हुए ही कंडोम खरीदा और वापस आ गया.'
फिल्म में हेलमेट पहनकर बेचे कंडोम
अपारशक्ति ने आगे कहा था- 'मुझे नहीं पता था कि मैं सालों बाद एक फिल्म में ऐसा ही कुछ करूंगा. बस, मैं वहां कंडोम खरीद रहा था और फिल्म में उन्हें बेच रहा था.' बता दें कि 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'हेलमेट' में अपारशक्ति खुराना हेलमेट पहनकर कंडोम बेचते दिखाई दिए थे. ऐसे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिल्म को अपनी बायोपिक भी बताया था.
अपारशक्ति खुराना की फिल्में
अपारशक्ति खुराना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. इनमें 'लुका छुपी', 'स्त्री', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्त्री 2' और 'धोखा' जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्टर एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है.
Published at : 19 Apr 2025 06:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
बेटी से तय हुआ था निकाह, शादी करने पहुंच गई 45 साल की विधवा सास, घूंघट उठते ही दूल्हे को लगा झटका!
दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, रेखा गुप्ता सरकार ने लिया ये फैसला
अक्षय कुमार की इन फिल्मों को साउथ ने किया कॉपी, सिर्फ एक हुई हिट
टीम इंडिया से निकाले गए! अब केकेआर में वापसी करेंगे अभिषेक नायर?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ