1 दिन पहले 1

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में रिद्धिमा पंडित का किलर लुक, एक-एक फोटो पर थमी फैंस की नजरें

Ridhima Pandit Photoshoot: 'खतरों के खिलाड़ी 9' और 'बिग बॉस ओटीटी' जैसे रिएलिटी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का हालिया फोटोशूट वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में कहर ढा रही हैं.

By : दरख्शां मुमताज़  | Updated at : 05 Mar 2025 08:56 AM (IST)

 'खतरों के खिलाड़ी 9' और 'बिग बॉस ओटीटी' जैसे रिएलिटी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का हालिया फोटोशूट वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में कहर ढा रही हैं.

रिद्धिमा पंडित अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिश अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बनाने का हुनर रखती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती दिखाई देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

रिद्धिमा पंडित ने इंस्टाग्राम पर बीती रात (4 मार्च, 2025)  अपने कातिलाना लुक की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

रिद्धिमा पंडित ने इंस्टाग्राम पर बीती रात (4 मार्च, 2025) अपने कातिलाना लुक की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर डीपनेक बॉडीकॉन में रिद्धिमा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. उनके फोटोशूट की एक-एक फोटो में उनकी खूबसूरती साफ झलक रही है.

ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर डीपनेक बॉडीकॉन में रिद्धिमा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. उनके फोटोशूट की एक-एक फोटो में उनकी खूबसूरती साफ झलक रही है.

उनकी ड्रेस में लगे लेयर्ड पर्ल स्ट्रैप्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. वहीं मिनिमल मेकअप उनके इस ड्रेस को कॉमप्लिमेंट दे रहा था.

उनकी ड्रेस में लगे लेयर्ड पर्ल स्ट्रैप्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. वहीं मिनिमल मेकअप उनके इस ड्रेस को कॉमप्लिमेंट दे रहा था.

रिद्धिमा ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स पेयर किए थे. हेयर बन स्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.

रिद्धिमा ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स पेयर किए थे. हेयर बन स्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.

अपने इस ड्रेस में रिद्धिमा ने जमकर पोज दिए. एक फोटो में वे खिलखिलाकर हंसती भी नजर आईं.

अपने इस ड्रेस में रिद्धिमा ने जमकर पोज दिए. एक फोटो में वे खिलखिलाकर हंसती भी नजर आईं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कामनाओं से लदा, खतरों से लदा.' अब फैंस रिद्धिमा के पोस्ट पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'कामनाओं से लदा, खतरों से लदा.' अब फैंस रिद्धिमा के पोस्ट पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- 'ब्लैक ब्यूटी.' दूसरे ने कमेंट किया- 'गॉर्जियस.' इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- 'स्टनिंग लुक.'

एक फैन ने लिखा- 'ब्लैक ब्यूटी.' दूसरे ने कमेंट किया- 'गॉर्जियस.' इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- 'स्टनिंग लुक.'

Published at : 05 Mar 2025 08:35 AM (IST)

PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल

PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल

 यूपी की शहजादी को दुबई में फांसी! अब कौन सा सच बता रहा परिवार

यूपी की शहजादी को दुबई में फांसी! अब कौन सा सच बता रहा परिवार

साउथ हसीना को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, कपड़ों में छिपाकर दुबई से लाईं 14.8 किलो सोना

कपड़ों में छिपाकर दुबई से लाईं 14.8 किलो सोना, एयरपोर्ट पर अरेस्ट हुईं एक्ट्रेस

'गोवा के लोगों ने उनके पति और बेटे को...', फरहान आजमी को हिरासत में लिए जाने पर क्या बोलीं पत्नी आयशा टाकिया

'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत', पति फरहान आजमी को हिरासत में लिए जाने पर क्या बोलीं आयशा टाकिया?

ABP Premium

 इस फैन ने जो किया उसे देख हैरान रह जाएंगे | Champions Trophy 2025 | ABP News | Breaking फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, भारतीयों ने मनाया जश्न भारतीय राजनीति का 'रक्तबीज' | Abu Azmi on Aurangzeb Controversy मराठा Vs मुगल वाला कैसा रण? | Abu Azmi Aurangzeb Controversy | ABP News

राजेश शांडिल्य

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ