हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थऑफिस में बैठकर काम करने वाले हो रहे हैं मोटापे का शिकार, आपकी सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक
मोटापा दिन पर दिन एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है. इसे आप कभी भी हल्के में न लें क्योंकि यह बस शुरुआत होती है. इसके बाद आप कई दूसरी गंभीर बीमारियों का दरवाजा खोल देते हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Swati Raj Laxmi | Updated at : 04 Mar 2025 05:25 PM (IST)
मोटापा दिन पर दिन एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है. इसे आप कभी भी हल्के में न लें क्योंकि यह बस शुरुआत होती है. इसके बाद आप कई दूसरी गंभीर बीमारियों का दरवाजा खोल देते हैं. इसलिए कहते हैं न मोटापा वक्त रहते कंट्रोल कर लेना चाहिए. लैंसेट की स्टडी के मुताबिक जितना हो सके मोटापा को शुरुआत में ही कंट्रोल कर लेना चाहिए.
लगातार बैठकर काम करने के कारण मोटापे का शिकार हो रहे हैं लोग
हेल्दी और मोटापा में जमीन आसमां का फर्क है. यह एक गंभीर हेल्थ कंडीशन है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है खराब खानपान और लाइफस्टाइल. दुनिया का लगभग हर देश इस परेशानी से जूझ रहा है. लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में 25 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोग ओवरवेट या मोटापे का शिकार हो जाएंगे. 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की उम्र 25 से ज्यादा है. उनमें से 59 प्रतिशत लोग गंभीर मोटापे का शिकार हो जाएंगे. यह सिर्फ जवान और बूढ़े लोगों को ही नहीं बल्कि वयस्क और बच्चे लोगों को भी अपना शिकार बना लेगा. अगर इसे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह गंभीर रूप ले सकती है.
आने वाले साल में मोटापा का ऐसा रहेगा आंकड़ा
लैंसेट की स्टडी के मुताबिक 2.11 बिलियन 25 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का वजन ज्यादा है या फिर मोटापे के शिकार तेजी से हो रहे हैं. दूसरी तरफ 493 मिलियन बच्चे या 5 से 24 साल के लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. जबकि 1990 में केवल 731 मिलियन वयस्क और 198 मिलियन बच्चे इस स्थिति में थे. इस रिपोर्ट में खुलकर यह बात रखी गई है कि वक्त रहते इस कंट्रोल किया जाए नहीं तो परिणाम काफी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. इसी रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा रहा है कि 2050 तक 3.8 बिलियन 25 या ज्यादा उम्र के लोग और 746 मिलियन बच्चे व 24 साल से कम उम्र के लोग ओवरवेट या मोटापे के शिकार हो जाएंगे. यह स्थिति काफी ज्यादा खतरनाक है.
यह भी पढ़ें: कान में हल्का सा भी दर्द इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान
मोटापे का कारण इन गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं लोग
लैंसेट ने यह भी कहा कि नई पीढ़ी का वजन पिछली पीढ़ी की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है और मोटापा भी पहले से बढ़ रहा है. इससे टाइप 2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी रोग और कम उम्र में होने वाले कई कैंसर सहित स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का खतरा बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले महीने अपने मासिक रेडियो संबोधन "मन की बात" में इस मुद्दे पर बात करने के बाद से देश में मोटापे पर बड़े पैमाने पर ध्यान दिया जा रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 04 Mar 2025 05:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे ट्रंप', अमेरिका ने हथियारों की मदद देने पर लगाई रोक तो भड़का यूक्रेन
पलवल: गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत
8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
रोहित टॉस हारे, लेकिन टीम इंडिया जीती, सेमीफाइनल में भी भारत की जीत हो गई है कंफर्म!

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ