हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीटेलीविजनकभी शिकारा पर घूमीं, तो कभी वादियों में दिए पोज, कश्मीर से हिना खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Hina Khan Kashmir Vacation Photos: हिना खान ने अपने कश्मीर वेकेशन से कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं......
By : सखी चौधरी | Updated at : 18 Apr 2025 07:19 PM (IST)
हिना खान का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. लेकिन मुश्किल वक्त में भी एक्ट्रेस अपनी लाइफ को खूबसूरती से एंजॉय कर रही हैं. इन दिनों वो वेकेशन पर हैं. जिसकी झलक हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
हिना खान ने अपने कश्मीर वेकेशन से कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वो कश्मीर में खूब मस्ती करती दिखी.
इन तस्वीरों में हिना खान ने अपने ब्रेकफास्ट, शॉपिंग और कश्मीर की खूबसूरत वादियों के नजारे फैंस को दिखाए.
हिना ने कश्मीर की फेमस झील में शिकारा की सैर भी की. इसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने यूजर्स के साथ शेयर की है.
एक फोटो में हिना खान शिकारा पर बैठकर मछली पकड़ती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस पिंक हुड्डी और सिर पर स्कार्फ बांधे नजर आ रही हैं.
इसके अलावा एक फोटो में एक्ट्रेस अपनी मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती दिखी. उन्होंने हाथ पर मेहंदी से चांद बनाया हुआ है.
कश्मीर से ये खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त, पारंपरिक बाजार, सभी चीजें कश्मीरी..थेरेपी, हीलिंग’
बता दें कि हिना खान आखिरी बार ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आई थी. इसके अलावा उन्हें बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए भी देखा गया था.
Published at : 18 Apr 2025 07:19 PM (IST)
अरबों डॉलर का इंडियन इंपोर्ट रोककर खुद के लिए ही खोद लिया गड्ढा? आने वाला है यूनुस सरकार का बुरा टाइम
सांसद अमृतपाल सिंह की NSA के तहत बढ़ाई जाएगी डिटेंशन, असम की डिब्रूगढ़ जेल हैं बंद
जेल में बंद मुस्कान को मिली बेस्ट फ्रेंड, जानें क्यों कहानी से लेकर बैरक तक सब कुछ है सेम
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग बेटे जुनैद खान ने दिए पोज, देखें फोटो

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ