Guess Who: बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ता है. ऐसे में आज उस एक्टर से मिलवाएंगे. जो किसी दौर में सेल्समैन की नौकरी करता था.
By : सखी चौधरी | Updated at : 18 Apr 2025 09:26 PM (IST)
फिल्म इंडस्ट्री में हर एक्टर के स्ट्रगल की अपनी अलग कहानी है. आज जिस एक्टर की जिंदगी के किस्सों पर बात करने वाले हैं वो ना सिर्फ हर किसी के चेहरे पर मुस्कान की वजह बनते हैं बल्कि अपनी उम्दा एक्टिंग के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों को अपना फैन बना चुके हैं. लेकिन इस एक्टर की रियल लाइफ कई दर्दनाक मोड़ से गुजरी है और अपने संघर्ष के दम पर वो कामयाबी के मुकाम पर पहुंचे.
आज बात कर रहे हैं मुन्ना भाई के राइट हैंड सर्किट यानि अरशद वारसी की. 19 अप्रैल को 57वां बर्थडे मनाने जा रहे अरशद वारसी सिर्फ एक उम्दा एक्टर ही नहीं बल्कि शानदार डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. अरशद किस्मत से एक्टिंग के फील्ड में आए थे.
महेश भट्ट की फिल्म काश में अरशद वारसी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने साल 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में एक सॉन्ग भी कोरियोग्राफ किया था.
हालांकि साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के जरिए उन्होंने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत कर दी थी. अरशद वारसी का बचपन कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. महज 14 साल की उम्र में ही अरशद ने मां-बाप को खो दिया था.
पिता का कैंसर की वजह से निधन हुआ और मां बीमार पड़ गईं तो अरशद ने 10वीं में ही स्कूल छोड़कर सेल्समैन का काम करना शुरू कर दिया था.
पिता की मौत और मां की बीमारी की वजह से बंगले में रहने वाले इस परिवार को एक कमरे वाले फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा था. छोटी सी उम्र में सेल्समैन का काम करके अरशद घर और मां के इलाज का खर्च इकट्ठा करते थे.
अरशद के पिता फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर थे. अरशद का ज्यादातर बचपन बोर्डिंग स्कूल में ही बीता था और उनके माता-पिता दो साल में एक बार उन्हें घर लेकर आते थे. इस वजह से अरशद अपने पैरेंट्स से खासे नाराज भी रहते थे.
अरशद की फैमिली लाइफ की बात करें तो उन्होंने मारिया गोरेट्टी से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे जेन और जेके हैं. मारिया और अरशद की लव स्टोरी भी खासी दिलचस्प है.दोनों की पहली मुलाकात एक कॉलेज फेस्ट के दौरान हुई थी, जहां मारिया प्रतिभागी को तौर पर हिस्सा ले रही थीं और अरशद गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.
Published at : 18 Apr 2025 09:26 PM (IST)
टॉप 4, 3 और 2 की राह तो आसान... नंबर वन के लिए 100 साल तक इन वेटिंग ही रहेगा इंडिया? पढ़ें सबसे बड़ी भविष्यवाणी
तेजस्वी खुद को CM पद का दावेदार बता रहे हैं, क्या कहेंगे? नीतीश कुमार के बेटे ने दिया ये जवाब
अरबों डॉलर का इंडियन इंपोर्ट रोककर खुद के लिए ही खोद लिया गड्ढा? आने वाला है यूनुस सरकार का बुरा टाइम
अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB और पंजाब का मुकाबला? प्लेऑफ पर क्या पड़ेगा असर; जानें किसे होगा फायदा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ