हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकिश्तवाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घेर लिए हैं तीन आतंकी, सेना का ऑपरेशन 'त्राशी' जारी
Kishtwar Encounter: भारतीय सेना की आतंकियों से किश्तवाड़ में मुठभेड़ चल रही है. सेना ने दो-तीन आतंकियों को घेर रखा है.
By : अजय बाचलू | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 23 May 2025 09:10 AM (IST)
Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सेना गुरुवार को एनकाउंटर की शुरुआत की थी और यह शुक्रवार को भी जारी रहा. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षबलों ने छात्रू के सिंहपुरा इलाके की पहाड़ी और जंगली इलाके में आतंकियों को घेर रखा है. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि घेराबंदी सख्त कर दी गई. जैसे ही संयुक्त बल उनके करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है. जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है.
ऑपरेशन को 'ऑपरेशन त्राशी' नाम देते हुए भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, आज सुबह चटरू, किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से सामना हुआ. अतिरिक्त जवानों को शामिल किया गया है और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए ऑपरेशन जारी है.
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है. ये अभियान 22 अप्रैल के बाद और तेज हो गए, जब लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान ने जवाब में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाकर भारी मोर्टार गोलाबारी की.
पाकिस्तानी गोलाबारी में कुल 200 घर और दुकानें नष्ट हो गईं, जबकि सैकड़ों सीमावर्ती निवासियों को अपने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सीमावर्ती निवासी अभी तक पूरी तरह से अपने घरों को नहीं लौटे हैं, क्योंकि सुरक्षा बल अभी भी पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तानी गोलाबारी को निष्क्रिय करने में जुटे हैं.
Published at : 23 May 2025 09:09 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
हाफिज सईद की भाषा बोल रही पाकिस्तानी आर्मी, अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी देकर कहा- 'तुम्हारी सांसें बंद'
पाकिस्तान की मदद करने वाले अजरबैजान को भारत के मुस्लिम दोस्त ने याद दिलाई उसकी औकात, कहा- 'धर्म के आधार पर...'
ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़, काटे जाएंगे पैसे, जानिए फ्लॉप होने के बाद IPL 2025 से कितनी होगी कमाई
PMCH में क्या कुछ हुआ था मनीष कश्यप ने किया बड़ा खुलासा, 'मैंने डॉक्टर से पूछा…'
टिप्पणियाँ