हिंदी न्यूज़बिजनेसक्या पावेल को बर्खास्त कर सकते हैं ट्रंप? ब्याज दर न घटाने के फैसले से हैं खफा
Interest Rates Cut: एक तरफ अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दबाजी में नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ ट्रंप उनके इस फैसले पर भड़के हुए हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: अरिजिता सेन | Updated at : 18 Apr 2025 03:09 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप, जेरोम पावेल
Source : Twitter
Donald Trump: यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने गुरुवार को इस साल सातवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है. साथ ही ब्याज दर और भी कम करने के संकेत दिए हैं. जबकि इससे एक दिन पहले ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिए कि वह फिलहाल ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं. उनका कहना है कि मौद्रिक नीति पर फैसला लेने में वह कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे. उनका फोकस फिलहाल ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पर है.
पावेल पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
अब जाहिर सी बात है कि ट्रंप पावेल के इस फैसले से नाखुश हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने एक पोस्ट में फेड रिजर्व की तुलना ईसीबी से की और पॉवेल को "हमेशा देर से और गलत" बताते हुए उनकी आलोचना की. ट्रंप का कहना है कि पावेल को यूरोपीय सेंट्रल बैंक की तरह पहले ही ब्याज दरें कम कर देनी चाहिए थी. बता दें कि फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दर को दिसंबर से 4.25 परसेंट-4.50 परसेंट के दायरे में बरकरार रखा है, जबकि सितंबर से दिसंबर 2024 तक तीन बार ब्याज दरों में कटौती की थी.
ट्रंप ने ब्याज दर कम करने का डाला दबाव
ट्रंप ने अपने पोस्ट में तर्क देते हुए कहा, ''तेल और किराने के सामान (यहां तक कि अंडे) की कीमतें कम हो गई हैं. अमेरिका टैरिफ के जरिए अमीर हो रहा है. ECB की तरह ब्याज दरें बहुत पहले ही कम कर देनी चाहिए थीं, लेकिन अब तो निश्चित रूप से कम करना ही चाहिए.''
जबकि फेड रिजर्व के पॉलिसी मेकर्स इन दिनों कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. बुधवार को शिकागो के इकोनॉमिक क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में पावेल ने कहा, टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ सकती है. ऐसे में फेड के लिए कमजोर आर्थिक विकास से निपटना मुश्किल हो जाएगा. इससे पहले जेरोम पावेल ने कहा था कि अगर महंगाई कम नहीं हुई तो ब्याज दरें ऊंची बनी रह सकती है.
क्या पावेल को बर्खास्त कर सकते हैं ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ''बर्खास्तगी इतनी जल्दी नहीं हो सकती.'' 2017 में ट्रंप ने जेरोम पॉवेल को फेड का चेयरमैन नियुक्त किया. उनका कार्यकाल मई 2026 में समाप्त होगा. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने पावेल को धमकी दी है, बल्कि इससे पहले भी 2018 में इंटरेस्ट रेट पॉलिसी को लेकर वह पावेल से भिड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें बर्खास्त नहीं किया.
ये भी पढ़ें:
Published at : 18 Apr 2025 03:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'राष्ट्रपति और राज्यपाल हैं टिट्यूलर हेड पर सुप्रीम कोर्ट को पावर...', वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ के बयान पर बोले सिब्बल
महज 18 सालों बाद दुनिया के 44 देशों में होगा इस्लामिक शासन! क्या लिस्ट में है भारत का भी नाम
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ शिकायत पर आया UP DGP का फैसला, जानें- क्या कहा?
धनश्री कर रहीं फिल्म डेब्यू, इस डायरेक्टर की मूवी में आएंगी नजर

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ