Guess Who: आज हम 90s की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं. जिनका एक फिल्म में रेप सीन शूट हुआ. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि ये सीन एक्ट्रेस को बताए बिना शूट किया गया.
By : सखी चौधरी | Updated at : 18 Apr 2025 06:19 PM (IST)
फिल्मों की शूटिंग के दौरान अक्सर हीरोइन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब फिल्म में रेप सीन दिखाया जाना हो तो उसका शूट काफी मुश्किलों भरा होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री में एक ऐसी हसीना भी हैं. जिनको बताए बिना डायरेक्टर ने उनका रेप सीन शूट कर दिया. फिर एक्ट्रेस ने जो किया वो जानकर आप भी चौंक जाएंगे. जानिए पूरा मामला....
दरअसल हम बात कर रहे हैं 90के दौर की मशहूर अदाकार रही आयशा जुल्का की, जो अक्षय कुमार समेत कई टॉप हीरोज संग ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं.
एक्ट्रेसेस के साथ ये वाक्या साल 1993 में हुआ था. जब उनकी फिल्म 'दलाल' रिलीज हुई थी. ये फिल्म तो हिट रही, लेकिन इसकी वजह से एक्ट्रेस विवादों में घिर गई थी.
इस फिल्म में एक सीन था जिसके के बारे में निर्माता और निर्देशक ने एक्ट्रेस को कुछ नहीं बताया और वो उनकी बॉडी डबल के साथ शूट कर लिया गया. इसके बाद जब फिल्म का ट्रायल हुआ तो एक रिपोर्टर ने आयशा जुल्का को कॉल करके पूछा कि उन्होंने फिल्म में इतना खुला सीन क्यों शूट किया, ये सुनकर आयशा हैरान हो गई.
बता दें कि फिल्म में डायरेक्टर पार्थो घोष ने एक रेप सीन में आयशा जुल्का को बिना बताए उनकी बॉडी डबल के साथ शूट कर लिया था. इस सीन में उन्हें काफी कम कपड़ों में दिखाया गया था. जिसक पता एक्ट्रेस को बिल्कुल नहीं था.
ऐसे में जब आयाशा को इस सीन के बारे में पता चला तो वो काफी नाराज हुई. उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में केस दर्ज करा दिया, क्योंकि ये सब उनका एक धोखा लगा था. जो बिल्कुल गलत था. इसका जिक्र एक्ट्रेस ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में भी किया था
बात करें फिल्म ‘दलाल’ की तो इसमें आयशा जुल्का के साथ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे. दोनों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
आयाशा जुल्का अभी फिल्मों में एक्टिव हैं. वो सपोर्टिंग रोल में नजर आती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं.
Published at : 18 Apr 2025 06:19 PM (IST)
मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से राहत कैंप में करेंगे मुलाकात
सांसद अमृतपाल सिंह की NSA के तहत बढ़ाई जाएगी डिटेंशन, असम की डिब्रूगढ़ जेल हैं बंद
रूस-यूक्रेन को ट्रंप का अल्टीमेटम, कहा- कुछ हफ्तों में नहीं हुआ समझौता तो अमेरिका...
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग बेटे जुनैद खान ने दिए पोज, देखें फोटो

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ