कंपनी ने साल के दौरान 81 कॉपी राइट आवेदन भी दाखिल किए और 68 पेटेंट अनुदान हासिल किए। इससे उसके कुल स्वीकृत पेटेंटों की संख्या बढ़कर 918 हो गई।
Last Updated- April 17, 2025 | 10:36 PM IST
बिजनेस स्ट्रेंडर्ड हिन्दी
टाटा मोटर्स ने बीते वित्त वर्ष 2025 में 250 पेटेंट और 148 डिजाइन आवेदन दाखिल किए हैं। कंपनी के बयान के मुताबिक यह अब तक सालाना आधार पर दाखिल की गई सबसे बड़ी संख्या है। दाखिल आवेदनों में उत्पादन और प्रक्रिया पूरी करने के कई क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन(ईवी), हाइड्रोजन आधारित प्रौद्योगिकी और बैटरी, पावरट्रेन, सस्पेंशन, ब्रेक, एचवीएसी और उत्सर्जन नियंत्रण जैसी प्रमुख वाहन प्रणाली पर ध्यान दिया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने साल के दौरान 81 कॉपी राइट आवेदन भी दाखिल किए और 68 पेटेंट अनुदान हासिल किए। इससे उसके कुल स्वीकृत पेटेंटों की संख्या बढ़कर 918 हो गई। टाटा मोटर्स ने कहा कि दाखिल आवेदन कनेक्टिविटी, विद्युतीकरण, स्थिरता और सुरक्षा जैसे वाहन क्षेत्र के मौजूदा रुझानों के अनुरूप है। आवेदनों में हाइड्रोजन ईंधन बैटरी और अन्य वैकल्पिक प्रोपल्सन प्रणालियों से संबंधित विकास शामिल हैं।
First Published - April 17, 2025 | 10:28 PM IST
टिप्पणियाँ