6 घंटे पहले 1

टीजर के तुरंत बाद होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हिंदी न्यूज़ऑटोटीजर के तुरंत बाद होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honda X ADV 750 Launched: होंडा ने अपने नए स्कूटर का भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर एडवेंचर राइडर्स के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है.आइए इसके फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं.

By : एबीपी ऑटो डेस्क | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 21 May 2025 02:39 PM (IST)

Honda X-ADV 750 Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी सबसे चर्चित प्रीमियम एडवेंचर स्कूटर X-ADV 750 को टीजर जारी करने के महज 24 घंटे के अंदर लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ने इसे Rebel 500 क्रूजर लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही पेश किया है.

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर BigWing इंडिया के जरिए इसे "Game Changer" टैगलाइन के साथ पेश किया गया था, जो साफ दिखाता है कि होंडा भारतीय प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ बड़ा करने वाली है.

क्या है खास Honda X-ADV 750 में?

X-ADV 750 इंटरनेशनल मार्केट में एक अनोखी मैक्सी स्कूटर के रूप में मशहूर है, भारत के लिए टीज किया गया मॉडल ग्लोबल लेवल पर मौजूद लेटेस्ट जनरेशन X-ADV जैसा ही दिखता है. इस स्कूटर को डेली लाइफ और लंबी एडवेंचर राइड्स -दोनों के लिए तैयार किया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda X-ADV 750 एक पावरफुल और एडवेंचर-फ्रेंडली स्कूटर है, जिसमें 745cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 58 bhp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) दिया गया है, जो इस सेगमेंट में काफी कम देखने को मिलता है और स्मूद गियर शिफ्टिंग का फील देता है. सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्कूटर में 17-इंच का फ्रंट व्हील और 15-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील मिलता है, जो मजबूत अंडरपिनिंग के साथ आता है. इसके फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन भी दिया गया है, जिससे यह स्कूटर हल्के ऑफ-रोडिंग के लिए पूरी तरह से सक्षम बनता है.

कैसा है फीचर्स ?

Honda X-ADV 750 में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो इसे सिर्फ एक स्कूटर नहीं, बल्कि एक प्रीमियम एडवेंचर टू-व्हीलर बनाते हैं. इसमें फुल LED लाइटिंग सिस्टम है, जो नाइट राइड्स के लिए बेहतर विजिबिलिटी देता है. राइडिंग कंडीशन के अनुसार एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है, जो विंड प्रोटेक्शन और कम्फर्ट को बढ़ाती है. स्कूटर में एक बड़ा और आकर्षक डिजिटल TFT डिस्प्ले मिलता है, जो सभी जरूरी जानकारियां साफ तौर पर दिखाता है. राइडिंग को और कस्टमाइज़ करने के लिए इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे – अर्बन, एडवेंचर और कम्फर्ट दिए गए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इसे एक्सेसरी पैक के साथ भी बेचा जाता है, जिसमें एडवेंचर किट, अर्बन सेटअप, और लगेज ऑप्शन शामिल हैं.

भारत में लॉन्च और होंडा की रणनीति

अब तक Honda ने भारत में Activa, Dio और हाल ही में Activa Electric जैसे स्कूटर्स के ज़रिए कम्यूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाई है. लेकिन अब कंपनी की रणनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. Rebel 500 और X-ADV 750 के बैक-टू-बैक टीजर यह साफ दिखाते हैं कि होंडा अब प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में BigWing नेटवर्क के माध्यम से मजबूत पकड़ बना रही है. गौरतलब है कि Honda X-ADV 750 को पहले भी भारत की सड़कों पर देखा जा चुका है, और इसकी एक यूनिट अरुणाचल प्रदेश में रजिस्टर्ड भी पाई गई थी. 

ये भी पढ़ें: 6 एयरबैग, सनरूफ और CVT गियरबॉक्स वाली Hyundai की ये कार अब सिर्फ 1 लाख देकर ला सकते हैं घर,जानें EMI का हिसाब

Published at : 21 May 2025 02:27 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

Sponsored Links by Taboola

'राहुल-सोनिया पर बनता है केस, नेशनल हेराल्ड से की 142 करोड़ की कमाई', ED ने कोर्ट में पेश की दलील

'राहुल-सोनिया पर बनता है केस, नेशनल हेराल्ड से की 142 करोड़ की कमाई', ED ने कोर्ट में पेश की दलील

वक्फ संशोधन एक्ट पर सवाल उठाने वाले याचिकाकर्ताओं से बोले SG मेहता- कानून में 1923 से दिक्कत थी, आप खुद को मुस्लिम समुदाय का...

वक्फ संशोधन एक्ट पर सवाल उठाने वाले याचिकाकर्ताओं से बोले SG मेहता- कानून में 1923 से दिक्कत थी

 यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बाड़मेर वीडियो से हड़कंप! राजस्थान सरकार सतर्क, उठाया बड़ा कदम

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बाड़मेर वीडियो से हड़कंप! राजस्थान सरकार सतर्क, उठाया बड़ा कदम

बस बहुत हुआ! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एंटी-नेशनल चीजें पोस्ट करने वाले पर फूटा अनुपमा का गुस्सा

बस बहुत हुआ! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एंटी-नेशनल चीजें पोस्ट करने वाले पर फूटा अनुपमा का गुस्सा

 नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, Pakistan को LG Manoj Sinha ने दी चेतावनी !Pakistan Army के छक्के छुड़ाने वाले सैनिकों ने बताया Operation Sindoor के दौरान कैसे संभाला मोर्चा? क्या है ज्योति का कबूलनामा ? जानिए पाकिस्तानी जासूस का पूरा सच SIT रिपोर्ट में TMC पार्षद Mehboob Alam का नाम, BJP ने INDIA पर साधा निशाना

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ