Taliban-Pakistan Conflict : तोरखम बॉर्डर पर पाकिस्तान और तालिबान के बीच पिछले कई दिनों से तनाव जारी है. तालिबान तोरखम सीमा के पास कथित तौर पर एक चौकी का निर्माण कर रहा था, जिससे विवाद बढ़ गया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: विजय कुमार बिट्ठल | Updated at : 05 Mar 2025 09:28 AM (IST)
तालिबान के डर से भागी PAK सेना
Source : ABP
Taliban Captures Torkham Border : तालिबान ने पाकिस्तान के साथ लगने वाले तोरखम बॉर्डर पर कब्जा करने का दावा किया है. यह बॉर्डर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बहुत महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग है, जिसके जरिए दोनों देशों के व्यापार और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जाता है. लेकिन इस क्रॉसिंग को पाकिस्तान ने कुछ हफ्ते पहले बंद कर दिया था. इसके बाद से ही तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच लगातार झड़प जारी थी, जो सोमवार (3 मार्च) को तेज हो गई. अब तालिबान ने दावा करते हुए कहा कि झड़प के दौरान भारी गोलीबारी और सेना के घायल होने के बाद पाकिस्तानी सेना को तोरखम बॉर्डर चौकी से भागना पड़ा है.
लगातार जारी थी तालिबान-पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी
CNN ने शीर्ष सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले कुछ दिनों में तोरखम सीमा पर विवाद और तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया. उन्होंने सोमवार (3 मार्च) को कहा, अफगानिस्तान की ओर से तोरखम सीमा पर एक नई सीमा चौकी के निर्माण किया जा रहा था, जिसे लेकर हुए विवाद के बाद एक हफ्ते से अधिक समय से बंद तोरखम सीमा पर अफगानी और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. शुरुआत में तो दोनों ओर से हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन बाद तालिबान और पाकिस्तानी सेना ने एक-दूसरे पर भारी हथियारों से हमला कर दिया.
पाकिस्तान ने क्यों बंद की थी बॉर्डर क्रॉसिंग
रिपोर्ट में बताया गया कि तालिबान ने कथित तौर पर सीमा चौकियों और बंकरों जैसी नई संरचनाओं का निर्माण किया है, जिसे पाकिस्तान ने पिछले समझौतों का उल्लंघन कहा था. पाकिस्तान इस इलाके को अपना मानता है और तालिबान के साथ विवाद बढ़ने पर पाकिस्तानी सेना ने क्रॉसिंग को बंद कर दिया. इससे दोनों देशों के व्यापार और रोजमर्रा के जरूरतों पर प्रभाव पड़ने लगा. वहीं, विवाद बढ़ने के कारण तोरखम सीमा पर व्यापार गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है और जीरा पॉइंट पर खड़े सभी निर्यात वाहनों को वापस भेज दिया गया.
तालिबान ने क्या कहा?
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने कहा, “पाकिस्तान हम पर आतंकवादी भेजने का गलत आरोप लगा रहा है.” रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सीमा के बंद होने का आर्थिक प्रभाव पाकिस्तान के लिए ज्यादा परेशानी वाला है और उसे रोज भारी नुकसान हो रहा है.”
Published at : 05 Mar 2025 09:28 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
यूपी की शहजादी को दुबई में फांसी! अब कौन सा सच बता रहा परिवार
'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत', पति फरहान आजमी को हिरासत में लिए जाने पर क्या बोलीं आयशा टाकिया?
इस एक्टर की मर्दानगी पर उठे थे सवाल, शादी के बाद हुआ था धोखा

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ