हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियादाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी, वक्फ कानून पर की केंद्र सरकार की तारीफ
Dawoodi Bohra Delegation Meets PM Modi: दाऊदी बोहरा समुदाय ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और जरूरतमंद मुस्लिमों के कल्याण के लिए नया वक्फ कानून बनाया गया है.
By : मेघा प्रसाद | Edited By: विक्रम कुमार | Updated at : 17 Apr 2025 10:41 PM (IST)
दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
Source : x/@narendramodi
Dawoodi Bohra Delegation Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (17 अप्रैल 2025) दिल्ली में दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस बैठक में समुदाय के नेताओं ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और इसे अपनी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रूप में देखा. उन्होंने पीएम के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया.
'वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए बनाया गया कानून'
दाऊदी बोहरा समुदाय ने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और उपयोग में पारदर्शिता लाने, भ्रष्टाचार रोकने, समाज के गरीब और जरूरतमंद मुस्लिमों, खासकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा और इनका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक जरूरतों के लिए होगा. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ एक शानदार बैठक हुई. हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की."
वक्फ कानून में बदलाव जरूरी था- दाऊदी बोहरा
दाऊदी बोहरा समुदाय के एक सदस्य ने पीएम मोदी से आगे कहा कि वक्फ कानून में बदलाव जरूरी था ताकि ऐसी समस्याओं का समाधान हो सके. वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार के विजन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 100 साल को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कई कठिन कानूनों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है." दाऊदी बोहरा समुदाय के एक और सदस्य ने कहा कि उनका समुदाय 1923 से ही सरकार से वक्फ कानून में छूट की मांग करता आ रहा है."
उन्होंने कहा, "नया वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के भीतर छोटे समूहों, जैसे दाऊदी बोहरा समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह छोटे समूहों के लिए बहुत बड़ा कदम है. यह भविष्य की दिशा में मजबूत कदम है. इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं."
ये भी पढ़ें : 'पीड़ितों के साथ रहने के बजाय दंगाइयों की चिंता कर रहीं ममता बनर्जी', बीजेपी का बंगाल सीएम पर निशाना
Published at : 17 Apr 2025 10:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ चलेगी लू, यूपी-बिहार में बारिश देगी राहत, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
फरीदाबाद में लड़की से रेप की कोशिश, पीड़िता चिल्लाई, लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में छुड़ाया
पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार
फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ