हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीपाकिस्तान या भारत? कहां का नंबर वन YouTuber कमाता है ज्यादा पैसे? जानिए
Highest Paid YouTuber in India- Pakistan: टेक्नोलॉजी कंटेंट के जरिए भारत के इस यूट्यूबर ने पाकिस्तान के नंबर वन यूट्यूबर सलमान नोमान से भी ज्यादा कमाई की है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 20 May 2025 08:12 AM (IST)
करोड़ों में कमा रहे हैं ये यूट्यूबर
आज के डिजिटल दौर में YouTube सिर्फ टाइम पास का जरिया नहीं रहा, बल्कि अब यह लोगों की जिंदगी बदलने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है. कुछ सालों पहले तक जिसे लोग सिर्फ वीडियो देखने की साइट मानते थे, वहीं आज इससे करोड़ों रुपये की कमाई हो रही है.
भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में ऐसे YouTubers हैं जो अपनी मेहनत और टैलेंट से छा गए हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि दोनों देशों के यूट्यूबर्स में से कौन ज्यादा कमाता है? भारत का नंबर वन YouTuber या पाकिस्तान का?
चलिए, दोनों देशों के टॉप YouTubers की कमाई का हिसाब-किताब लगाते हैं और जानते हैं कि असली किंग कौन है!
भारत का नंबर 1 YouTuber- गौरव चौधरी
गौरव चौधरी, जिन्हें लोग Technical Guruji के नाम से जानते हैं, भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं. उन्होंने टेक्नोलॉजी को इतनी आसान और दिलचस्प भाषा में पेश किया कि करोड़ों लोग उनके फैन बन गए. उनके चैनल पर नए मोबाइल फोन, गैजेट्स और टेक से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी मिलती है. यही वजह है कि आज उनकी कुल नेट वर्थ लगभग ₹356 करोड़ है, जो डॉलर में करीब $42.8 मिलियन होती है. गौरव ने ना सिर्फ एक सफल यूट्यूब चैनल बनाया, बल्कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक ब्रांड बनकर उभरे हैं.
पाकिस्तान का नंबर 1 YouTuber- सलमान नोमान
सलमान नोमान पाकिस्तान के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं, जिन्होंने शॉर्ट्स और एंटरटेनमेंट कंटेंट के जरिए यूट्यूब की दुनिया में बड़ी पहचान बनाई है. उनकी शॉर्ट वीडियोस खास तौर पर युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं, जिससे उन्होंने लाखों फैंस और करोड़ों की कमाई हासिल की है. सलमान की कुल नेट वर्थ लगभग PKR 5,728 मिलियन है, जो डॉलर में करीब $28.8 मिलियन होती है. तेजी से पॉपुलर होते हुए उन्होंने यह साबित कर दिया कि शॉर्ट फॉर्मेट कंटेंट भी बड़ी कमाई का जरिया बन सकता है.
भारतीय यूट्यूबर पाकिस्तानी से कर रहे हैं ज्यादा कमाई
जब हम भारत और पाकिस्तान के टॉप यूट्यूबर्स की कमाई डॉलर में तुलना करते हैं, तो फर्क साफ नजर आता है. भारत के गौरव चौधरी यानी Technical Guruji की नेट वर्थ करीब $42.8 मिलियन है, जबकि पाकिस्तान के सलमान नोमान की नेट वर्थ लगभग $28.8 मिलियन है. इसका मतलब है कि कमाई के मामले में गौरव चौधरी, सलमान नोमान से करीब $14 मिलियन (यानि लगभग ₹116 करोड़) आगे हैं. यह आंकड़े दिखाते हैं कि टेक्नोलॉजी कंटेंट बनाकर भी कितनी बड़ी कमाई की जा सकती है और भारत का नंबर वन यूट्यूबर इस रेस में फिलहाल सबसे आगे है.
भारत के टॉप 3 यूट्यूबर के बारे में भी जान लें
1. गौरव चौधरी (Technical Guruji)
नेट वर्थ: ₹356 करोड़
2. भुवन बाम (BB Ki Vines)
नेट वर्थ: ₹122 करोड़
भुवन की कॉमेडी और मल्टी-करेक्टर वीडियोस ने उन्हें यूट्यूब की दुनिया में सुपरस्टार बना दिया है.
3. अमित भड़ाना (Amit Bhadana)
नेट वर्थ: ₹80 करोड़
देसी अंदाज में हंसी और समाजिक संदेश देने वाले अमित ने लाखों दिलों को जीता है.
पाकिस्तान के टॉप 3 यूट्यूबर के बारे में जान लें
1. सलमान नोमान
सब्सक्राइबर्स: 21.6 मिलियन
नेट वर्थ: PKR 5,728 मिलियन ($28.8 मिलियन)
सलमान पाकिस्तान के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं और तेजी से लोकप्रिय हुए हैं.
2. अमना (Kitchen with Amna)
सब्सक्राइबर्स: 4.4 मिलियन
नेट वर्थ: PKR 700 मिलियन ($4.5 मिलियन)
अमना अपने सिंपल और स्वादिष्ट खाना बनाने के वीडियो से सभी के दिलों में जगह बना चुकी हैं.
3. नादिर अली (P 4 Pakao)
सब्सक्राइबर्स: 4.03 मिलियन
नेट वर्थ: PKR 600 मिलियन ($3.9 मिलियन)
नादिर की प्रैंक वीडियो उन्हें यूट्यूब पर खास बनाती हैं.
Published at : 20 May 2025 08:12 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव या ओवैसी? पाकिस्तान को सबक कौन अच्छे से सिखा सकता है, सर्वे में खुलासा
शोएब इब्राहिम के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कैसा है दीपिका कक्कड़ का नेचर, लिवर ट्यूमर पर कहा ये
तरक्की की ओर बिहार! अब तक 1522 स्टार्टअप रजिस्टर्ड, नीतीश सरकार ने दिए 62.50 करोड़ रुपये
MS धोनी के संन्यास पर CSK के कोच का आ गया बड़ा बयान, फैन्स के लिए बड़ी खबर
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ