हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडफेमस होने के डर से विदेश भाग गए थे सनी देओल के 'भाई', पीने लगे थे खूब शराब, खुद बताई वजह
Abhay Deol Story: धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ-साथ उनके भतीजे अभय देओल भी बॉलीवुड का हिस्सा हैं. हाल ही में अभय देओल ने खुलासा किया है कि एक बार वे विदेश शिफ्ट हो गए थे.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 04 Mar 2025 08:16 AM (IST)
फेमस होने के डर से विदेश भाग गए थे सनी देओल के 'भाई'
Abhay Deol Story: बॉलीवुड में हर किसी को स्टारडम की चाहत होती है और हर एक्टर ये चाहता है कि उसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले. लेकिन धर्मेंद्र की फैमिली में एक सदस्य ऐसा है जो स्टारडम की चकाचौंध से बचना चाहता था और इसके लिए वो देश छोड़कर विदेश 'फरार' हो गया. ये कोई और नहीं, बल्कि एक्टर अभय देओल हैं जो कि सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं.
अभय देओल इन दिनों 'जिंदगी को यस बोल' को लेकर चर्चा में हैं. 5 एपिसोड की इस सीरीज में उनके साथ ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर दिखाई देंगे. इससे पहले अभय देओल ने अपनी फिल्म 'देव डी' की रिलीज को लेकर बात की और बताया कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि फिल्म हिट होगी और वो फेमस हो जाएंगे. स्टारडम मिलने के डर से एक्टर न्यूयॉर्क चले गए थे.
'मैं फेमस नहीं होना चाहता था...'
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में अभय देओल ने कहा- 'मुझे अटेंशन और फेम से डील करना मुश्किल लग रहा था क्योंकि मुझे बचपन की यादें रिवाइंड होने लगी थीं. मैं एक नाजुक बच्चा था और मुझे अटेंशन पसंद नहीं थी. मुझे आर्ट, क्रिएटिविटी और मीडियम पसंद थे. मुझे पता था कि 'देव डी' बड़ी होने वाली है, लेकिन मैं फेमस नहीं होना चाहता था. लेकिन साथ ही, मैं एक्टिंग करना चाहता था. मेरे अंदर एक स्ट्रगल था. मैंने नेगिटिव चीजों पर बहुत ध्यान दिया. मैंने कई मुद्दों को हल नहीं किया था, इसलिए मैं बस भाग गया क्योंकि मैं फेमस होने और इसके साथ आने वाली हर चीज से डरता था.'
न्यूयॉर्क से क्यों लौटे अभय देओल?
अभय देओल ने आगे अपने न्यूयॉर्क से वापसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे पता था कि मैं वहां नहीं रहूंगा. मैं न्यूयॉर्क में सिर्फ देव डी में निभाए गए किरदार को निभा रहा था, नशे में धुत था, काम नहीं कर रहा था और अपने पैसे के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहा था. इस लिहाज से ये बर्बादी थी. मैं अब इसे बर्बादी नहीं कहूंगा क्योंकि मैंने कुछ सीखा, लेकिन ये बर्बाद करने वाला था. मैं घर वापस आना चाहता था और कमाना जारी रखना चाहता था और अपने और अपने परिवार को पालनाचाहता था. जिम्मेदारियां हैं, आपको वापस आना ही होगा. ये एक काल्पनिक दुनिया है. मुझे पता था कि ये परमानेंट नहीं होने वाला था.'
ये भी पढ़ें: ब्रालेट, ब्लेजर और स्कर्ट... ब्लैक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का क्लासी लुक, लिपस्टिक पर अटकी निगाहें
Published at : 04 Mar 2025 08:16 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
चीन पर अमेरिका का डबल अटैक! राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़ाकर दोगुना किया टैरिफ, क्या पलटवार करेगा ड्रैगन
यूपी में भीषण गर्मी, 40 डिग्री पारा! दिल्ली में आज बारिश, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे? जानें रोहित शर्मा का रूख
फेमस होने के डर से विदेश भाग गए थे सनी देओल के 'भाई', पीने लगे थे खूब शराब

आनंद कुमार
टिप्पणियाँ