एक्सप्लोरर
यूजफुल
पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटरपिन कोड फाइंडरकम्पैटिबिलिटी कैलकुलेटरकार लोन EMI कैलकुलेटरबीएमआई कैलकुलेटरहोम लोन EMI कैलकुलेटरएज कैलकुलेटरएजुकेशन लोन EMI कैलकुलेटरपेट्रोल की कीमतडीज़ल की कीमतसोने की कीमतचांदी की कीमतAQI
हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीटेलीविजनबिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, एक-दूजे का हाथ थामे ली एंट्री
Anurag Dobhal Engagement: अनुराग डोभाल की सगाई हो गई है. उनकी सगाई के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अनुराग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 06 Mar 2025 04:43 PM (IST)
बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने गर्लफ्रेंड ऋतिका चौहान संग सगाई कर ली है.
1/7
अनुराग की सगाई के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. उन्होंने 5 मार्च को सगाई की. उनकी सगाई में फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए.
2/7
अनुराग ने सगाई में ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को हाई पोनी और बियर्ड से कंप्लीट किया. वहीं ऋतिका को लाइट कलर के लहंगे में देखा गया.
3/7
ऋतिका ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस, चूड़ियां और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया. उन्होंने अपने मेकअप को न्यूड रखा.
4/7
दोनों एक-दूजे का हाथ थामे एंट्री लेते दिखे. ऋतिका और अनुराग अपनी सगाई में बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आए.
5/7
बता दें कि अनुराग ट्रैवल व्लॉगर हैं. उन्हें UK07 राइडर के नाम से जाना जाता है. अनुराग सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.
6/7
अनुराग को बाइक पर घूमना और लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
7/7
अनुराग को बिग बॉस 17 में देखा गया था. इस शो में वो काफी चर्चा में रहे थे. अनुराग ने बिग बॉस पर कई इल्जाम लगाए थे. इसी वजह से वो ग्रैंड फिनाले में भी नहीं दिखे थे.
Published at : 06 Mar 2025 04:43 PM (IST)
Tags :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
'पाकिस्तान से सुपारी ले रखी है', मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर शहाबुद्दीन बरेलवी के बयान पर भड़के चक्रपाणि महाराज
झारखंड
झारखंड: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन ने दी बधाई
टेलीविजन
मुस्लिम पति के लिए इफ्तारी बनाती हैं गोपी बहू फेम देवोलीना, बोलीं- हम साथ में प्रार्थना करते हैं
क्रिकेट
फाइनल देखने जाना है दुबई तो कितना देना होगा किराया? कितने घंटे का होगा सफर; जानें पूरी डिटेल्स
Advertisement

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion
टिप्पणियाँ