17 घंटे पहले 1

भयंकर गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाएं ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, हो सकती है ये परेशानी

हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थभयंकर गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाएं ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, हो सकती है ये परेशानी

गर्मी का मौसम प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कठिन समय हो सकता है. इस मौसम में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर और सावधानियां बरतकर सेहत को अच्छा बना सकती हैं.

By : कोमल पांडे | Updated at : 23 Apr 2025 04:54 PM (IST)

Summer Health Tips for Pregnant Women : गर्मी के मौसम में प्रेग्नेंट महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. गर्भावस्था (Pregnancy) में शरीर पहले से ही कई बदलावों से गुजर रहा होता है, ऐसे में तेज गर्मी ज्यादा प्रभावित कर सकती है. गर्मियों में प्रेग्नेंट महिलाओं को न सिर्फ अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए, बल्कि फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं प्रेग्नेंट महिलाओं को गर्मी में कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए और किस तरह से वे अपनी सेहत को बेहतर रख सकती हैं.

गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए 5 अहम टिप्स

1. पर्याप्त पानी पीना है जरूरी

गर्मी के मौसम में शरीर से अधिक पसीना निकलता है, जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हाइड्रेटेड (Hydrated) रहना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह न सिर्फ उनके शरीर को एनर्जी देता है, बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी फायदेमंद होता है. इसलिए नियमित रूप से पानी पीने की आदत डालें. हर दो घंटे में पानी पिएं और कभी भी पानी की कमी न होने दें. नारियल पानी, ताजे फलों का जूस और छाछ से भी हाइड्रेशन बनाए रख सकती हैं.

यह भी पढ़ें : क्या होती है बच्चों को लगाई जाने वाली पेनलेस वैक्सीन, जानें इसके फायदे और नुकसान

2. शरीर को ठंडा रखें

गर्मी के मौसम में शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ जाता है, जो प्रीमैच्योर लेबर, हीटस्ट्रोक और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इसलिए घर में एसी या पंखे का इस्तेमाल करें और बाहर जाने से पहले कूलिंग ड्रिंक्स लें. हल्के और ढीले कपड़े पहनें, ताकि शरीर को हवा मिल सके और पसीना जल्दी सूख जाए. कोशिश करें कि गर्मी में बाहर न जाएं. अगर बाहर जाना जरूरी हो तो हमेशा सूर्य की सीधी रोशनी से बचने की कोशिश करें.

3. हेल्दी और संतुलित डाइट लें

गर्मी के मौसम में भूख कम लग सकती है, लेकिन यह जरूरी है कि आप सही पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें. संतुलित डाइट (Balanced Diet) प्रेग्नेंट महिला और उसके बच्चे के सेहत के लिए जरूरी है. इसलिए पत्तेदार हरी सब्जियां, ताजे फलऔर पानी से भरपूर सब्जियां जैसे खीरा, टमाटर, तरबूज का सेवन करें. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स जैसे दाल, मछली, अंडे और ओट्स खाएं. अधिक तले-भुने और मसालेदार चीजों को खाने से बचें.

4. गर्मी से बचने के लिए हल्की एक्सरसाइज करें

गर्मी में बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी से बचना चाहिए, लेकिन हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना बहुत फायदेमंद हो सकता है. हल्का योग, वॉकिंग और स्ट्रेचिंग करें, जिससे शरीर में ब्लड  सर्कुलेशन बेहतर रहे और एनर्जी का लेवल बढ़े. अगरआपको बहुत गर्मी महसूस हो तो इंडोर एक्सरसाइज करें.

5. स्ट्रेस कम लें

गर्मी के मौसम में थकान और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए स्ट्रेस कम करने की कोशिश करें.इससे बचने के लिए गहरी सांस लें, मेडिटेशन करें और अच्छी नींद लें. यह आपकी मानसिक सेहत को बनाए रखने में मदद करेगा. जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें और किसी भी चिंता को नजरअंदाज न करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : बार-बार प्यास लगती है? कहीं ये बड़ी बीमारी का अलार्म तो नहीं

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 23 Apr 2025 04:53 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

 हनीमून के लिए हिमांशी के साथ यूरोप जाने वाले थे नेवी ऑफिसर विनय, किस्मत ने खेला बहुत बुरा खेल, पढ़ें पूरी कहानी

हनीमून के लिए हिमांशी के साथ यूरोप जाने वाले थे नेवी ऑफिसर विनय, किस्मत ने खेला बहुत बुरा खेल, पढ़ें पूरी कहानी

 'कश्‍मीर गर्दन की नस, हिंदू और मुसलमान...' PAK आर्मी चीफ के बयान के 6 दिन बाद ही मजहब पूछकर कत्‍लेआम

पहलगाम हमला: 'कश्‍मीर गर्दन की नस, हिंदू और मुसलमान...' PAK आर्मी चीफ के बयान के 6 दिन बाद ही मजहब पूछकर कत्‍लेआम

पहलगाम हमले को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये

पहलगाम हमले को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये

पहलगाम अटैक पर बोले सलमान खान- 'बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है'

पहलगाम अटैक पर बोले सलमान खान- 'बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है'

ABP Premium

 आतंकवादियों के खिलाफ कश्मीरी मुस्लिमों ने किया विरोध प्रदर्शन | ABP News 40 मिनट तक आतंकवादियों ने क्या-क्या किया था ? | ABP News | Breaking इन दो बयानों की वजह से पहलगाम में हो गया हमला ? | ABP News | Breaking PM Modi ने की S Jaishankar के साथ मीटिंग, कुछ बड़ा होने वाला है !

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ