हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियामनकापुर रेलवे स्टेशन पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया RPF इंस्पेक्टर, CBI ने किया गिरफ्तार
Indian Railway: रेलवे में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मनकापुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
By : बलराम पांडेय | Edited By: पूजा कुमारी | Updated at : 02 Mar 2025 01:24 PM (IST)
मनकापुर रेलवे स्टेशन पर रिश्वतखोरी का मामला
Source : FreePik
Indian Railway Corruption Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक इंस्पेक्टर को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर ने एक शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी. CBI ने शनिवार (1 मार्च) को इस मामले में केस दर्ज किया था.
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके भाई की 30 अगस्त 2024 को मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे से संबंधित रेलवे मेमो जारी करने के लिए RPF इंस्पेक्टर ने पहले 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जिसे बाद में बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया. शिकायतकर्ता ने इस मामले की जानकारी CBI को दी जिसके बाद CBI ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और उन्हें लखनऊ स्थित विशेष CBI भ्रष्टाचार निवारण अदालत में पेश किया जाएगा.
CBI ने मामले की विस्तृत जांच शुरू की
CBI ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है. भ्रष्टाचार के मामलों में CBI की ये एक और बड़ी कार्रवाई है जिससे ये साफ होता है कि सरकारी महकमों में रिश्वतखोरी पर एजेंसी कड़ी नजर रख रही है. इस घटना से रेलवे विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
रेलवे में भ्रष्टाचार के पुराने मामले
भारतीय रेलवे में भ्रष्टाचार के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. कई बार टिकट दलालों, सुरक्षा बलों और रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का मुख्य काम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सिस्टम में व्याप्त खामियों को उजागर करती हैं.
CBI की इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे में आम जनता को भी एक्टिव रहने की जरूरत है और किसी भी तरह की रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे CBI या अन्य संबंधित एजेंसियों को करनी चाहिए.
Published at : 02 Mar 2025 01:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
गले में लिपटा दुपट्टा, हाथ में लगी थी मेहंदी, सूटकेस में मिली कांग्रेस कार्यकर्ता की लाश; जानें कौन थीं हिमानी नरवाल
पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'
रियल लाइफ 'पोपटलाल' है तारक मेहता का ये एक्टर, पर्दे पर ग्लैमरस बीवी पर असल में 44 साल की उम्र में भी कुंवारे
लगातार चौथी हार के बाद RCB के लिए समाप्त हुआ सीजन? जानें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल अपडेट

डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर
टिप्पणियाँ