हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वरूस ने भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर नहीं किया हमला, कहा- यूक्रेन की मिसाइल गिरी
Russian Embassy: कीव में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल अटैक मामले को लेकर रूसी दूतावास ने कहा कि स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान रूसी सशस्त्र बलों ने कभी भी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया.
By : नीरज राजपूत | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 17 Apr 2025 10:50 PM (IST)
यूक्रेन के आरोपों पर रशियन एंबेसी ने दी सफाई
Russian Embassy: यूक्रेन की राजधानी कीव में पिछले हफ्ते भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हुए मिसाइल अटैक के यूक्रेन के दावों को रूस ने फर्जी करार दिया है. इस बाबत राजधानी दिल्ली स्थित रूस की एंबेसी ने आधिकारिक बयान जारी किया है.
रूसी एंबेसी ने दिल्ली स्थित यूक्रेनी दूतावास द्वारा फैलाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया. रूस ने भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हुए हमले के लिए उल्टा यूक्रेन पर आरोप लगा दिया है. दरअसल, 12 अप्रैल को कीव में भारतीय दवा कंपनी कुसुम हेल्थकेयर के फार्मेसी गोदाम पर एक मिसाइल हमला हुआ था. हमले के बाद गोदाम में आग लग गई थी. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी, लेकिन गोदाम पूरी तरह खाक हो गया था. इस घटना के लिए यूक्रेनी दूतावास ने रूसी सेना पर आरोप लगाए थे.
रशियन एंबेसी ने अपनी सफाई में क्या कहा?
रशियन एंबेसी ने सफाई देते हुए कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर हमला नहीं किया और न ही हमले की योजना बनाई. बयान के मुताबिक, उस दिन (12 अप्रैल को) रशियन स्ट्रैटेजिक बॉम्बर, यूएवी स्ट्राइक यूनिट और मिसाइल रेजीमेंट ने यूक्रेनी सैन्य औद्योगिक परिसर के एक विमान संयंत्र, एक सैन्य हवाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और एक अलग स्थान पर बख्तरबंद वाहन मरम्मत और यूएवी असेंबली कार्यशालाओं को निशाना बनाया था.
'यूक्रेनी सेना नागरिकों को बनाती है मानव ढाल'
रूस ने पलटवार करते हुए कहा कि घटना की सबसे संभावित व्याख्या यह है कि यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइलों में से एक कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई. इसी तरह के मामले पहले भी हुए हैं, जहां यूक्रेनी वायु रक्षा इंटरसेप्टर अपने लक्ष्य को मारने में विफल रहे और अक्षम रूप से संचालित इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के कारण शहरी क्षेत्रों में गिर गए.
दूतावास ने कहा कि स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान रूसी सशस्त्र बलों ने कभी भी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया. रूस ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना के लिए शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करते हुए वायु रक्षा प्रणाली, रॉकेट लॉन्चर, तोपखाने के टुकड़े और अन्य सैन्य उपकरण तैनात करना आम बात हो गई है.
ये भी पढ़ें:
जस्टिस वर्मा के घर से कैश मिलने के मामले में FIR क्यों नहीं हुई? उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उठाया सवाल
Published at : 17 Apr 2025 10:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ चलेगी लू, यूपी-बिहार में बारिश देगी राहत, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
फरीदाबाद में लड़की से रेप की कोशिश, पीड़िता चिल्लाई, लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में छुड़ाया
पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार
फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ