हिंदी न्यूज़मनोरंजनटेलीविजनशोएब इब्राहिम के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कैसा है Dipika Kakar का नेचर, लिवर ट्यूमर पर कहा ये
Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लिवर ट्यूमर हुआ है. एक्ट्रेस की सर्जरी होनी है. अब शोएब इब्राहिम की को-एक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: मोनिका गुप्ता | Updated at : 20 May 2025 06:56 AM (IST)
दीपिका ककक्ड़ इब्राहिम को हुआ लिवर ट्यूमर
Source : Dipika Instagram
Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों दर्द में हैं. दीपिका को लिवर ट्यूमर हुआ है. शोएब इब्राहिम ने इसे लेकर अपडेट दिया. दीपिका की सर्जरी होनी है. शोएब और दीपिका अपने बच्चे रुहान को लेकर टेंशन में हैं कि दीपिका की सर्जरी के वक्त वो कैसे रहेगा. सभी लोग दीपिका के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अब शोएब इब्राहिम के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने भी इसमें रिएक्ट किया है. साथ ही आयुषी खुराना ने दीपिका और शोएब के नेचर को लेकर भी बात की है.
दीपिका कक्कड़ को लेकर क्या बोलीं आयुषी खुराना?
टेली मसाला से बातचीत में एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने कहा, 'मैंने शोएब की स्टोरी में देखा कि उन्होंने डाला था कि हमें आपकी प्रार्थनाओं की जरुरत है. तो मैंने वीडियो देखा. मुझे पता चला कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर हो गया है. फिर मैंने जयति मैम से पूछा कि क्या आपको पता है इस बारे में. तो उन्होंने कहा कि स्टोरी से ही पता चला. मैं उम्मीद करती हूं कि दीपिका जल्दी ठीक हो जाए. मेरी अभी तक शोएब से बात नहीं हुई है. लेकिन मैं करूंगी.'
कैसा है शोएब-दीपिका का नेचर?
आगे एक्ट्रेस ने दीपिका और शोएब के नेचर को लेकर कहा, 'दीपिका बहुत अच्छी हैं. शोएब भी बहुत दयालु हैं. लोगों का क्या है वो तो ट्रोल करेंगे ही उनकी कमाई ही वैसे होती है. किसी को ट्रोल करके उन्हें पैसा मिल रहा है तो वो करेंगे ही. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे इतना पता है कि शोएब और दीपिका दिल के बहुत अच्छे हैं. मैंने सुना है कि दीपिका ने मास्टर शेफ भी हेल्थ कारणों से ही छोड़ा है. मैं बस ये ही प्रार्थना करूंगी कि दीपिका आप जल्दी ठीक हो जाइए.'
Published at : 20 May 2025 06:51 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति समेत वो 10 लोग कौन, जिन पर देश से गद्दारी का आरोप
भारत ने खोल दी पोल तो हक्का-बक्का रह गया पाकिस्तान, बोला- शाहीन मिसाइल का नहीं किया इस्तेमाल
पाक हाई कमीशन को देता था सेना की खुफिया जानकारी, मेवात से गिरफ्तार, चैट से हुआ बड़ा खुलासा
भारत में तुर्किए के बायकॉट से डरा चीन, बोला- 'हमने पाकिस्तान का नहीं किया कोई डिफेंस सपोर्ट'
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ