हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियासेना की राइफल इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य बनेगा केरल, जानें कितनी घातक है AK-203
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वर्ष 2019 में मेक इन इंडिया के तहत एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक साझा प्लांट का उद्घाटन किया था.
By : नीरज राजपूत | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 17 Apr 2025 11:35 PM (IST)
सेना की राइफल इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य बनेगा केरल
केरल देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जिसकी पुलिस रूस की मदद से तैयार की जा रही स्वदेशी एके-203 राइफल इस्तेमाल करने जा रही है. इसके लिए केरल पुलिस ने 250 स्वदेशी एके-203 राइफल के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इन राइफल की कुल कीमत 225 लाख है. अभी तक ये राइफल भारतीय सेना ही इस्तेमाल करती है.
16 अप्रैल यानी बुधवार को केरल पुलिस मुख्यालय जारी द्वारा किए गए टेंडर में साफ तौर से एके-203 राइफल की मांग की गई है. भारत में ये राइफल, सरकारी उपक्रम एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (पूर्व में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड यानी ओफएबी) और रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (और कलाश्निकोव) कंपनी संयुक्त रूप से तैयार करती है. ऐसे में जल्द ही ये विशेष राइफल केरल पुलिस के जवानों के हाथों में देखी जा सकती है.
पीएम मोदी और पुतिन ने संयुक्त रूप से किया था उद्घाटन
वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मेक इन इंडिया के तहत एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के कोरवा (अमेठी) में एक साझा प्लांट का उद्घाटन किया था. वर्ष 2021 में भारत और रूस ने कोरबा प्लांट में साढ़े सात लाख (7.50 लाख) से भी ज्यादा एके-203 राइफल के निर्माण के लिए 5,000 करोड़ का करार किया था.
भारतीय सेना को हो रही है एके-203 राइफल की सप्लाई
पहले कोविड महामारी, यूक्रेन युद्ध और फिर लेन-देन में आ रही दिक्कतों के चलते प्लांट में राइफल के निर्माण में देरी हो रही थी, लेकिन वर्ष 2024 से प्लांट में राइफल का उत्पादन शुरु हो चुका है और भारतीय सेना को सप्लाई शुरू भी हो चुकी है.
7.62 x 39 एमएम कैलिबर की एके-203 राइफल एक मिनट में 700 राउंड फायर कर सकती है. इसकी रेंज 500-800 मीटर है और 3.8 किलो वजन के साथ इस राइफल को हल्का माना जाता है. हल्की लेकिन घातक होने के चलते सैनिकों को इस राइफल को ऑपरेट करना आसान होता है.
ये भी पढ़ें:
'मंत्री पोनमुडी पर करें FIR या अवमानना के केस के लिए रहें तैयार', तमिलनाडु पुलिस से बोला हाई कोर्ट
Published at : 17 Apr 2025 11:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Trade War: अमेरिका के सामने फुस्स हुआ ड्रैगन! ट्रंप का दावा- मीटिंग को तैयार चीन, होगी बेस्ट डील
फरीदाबाद में लड़की से रेप की कोशिश, पीड़िता चिल्लाई, लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में छुड़ाया
पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार
फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ