हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वहांगकांग के वैक्सीन से 3 महीने में मरीजों को मिल रहा कैंसर से छूटकारा, भारत में क्या है स्थिति?
Hongkong Scientist : हांगकांग में कैंसर मरीजों को दिए गए वैक्सीन का उन पर सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है. ऐसे में हांगकांग के CAR-T कैंसर वैक्सीन की डिमांड दुनिया में बढ़ सकती है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: विजय कुमार बिट्ठल | Updated at : 03 Mar 2025 02:30 PM (IST)
भारत में क्या है कैंसर वैक्सीन की स्थिति
Source : ABP
Hongkong Cancer Vaccine : हांगकांग ने कैंसर की बीमारी को शरीर से खत्म करने वाली CAR-T इजेंक्शन को लेकर एक बड़ा दावा किया है. हांगकांग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले साल 2024 के अक्टूबर महीने में जिन 5 कैंसर के मरीजों का इलाज CAR-T इजेक्शन के किया गया, उन सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
वैज्ञानिकों ने उन सभी मरीजों के रिएक्शन भी शेयर किया है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि हांगकांग के CAR-T कैंसर वैक्सीन के सकारात्मक प्रभाव दिखने के बाद दुनियाभर में इसकी डिमांड बढ़ सकती है.
अक्टूबर में मरीजों को दिया गया था इंजेक्शन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 2024 के अक्टूबर महीने में चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग में 5 मरीजों को यह इंजेक्शन दिया गया था. जिन मरीजों को यह इंजेक्शन दिया गया, उनमें से एक मरीज की उम्र 73 साल, दूसरे की 71 साल, तीसरे की 67 साल, चौथे की 15 साल और पांचवें मरीज की उम्र मात्र 5 साल है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी 2025 तक इन सभी मरीजों को काफी राहत महसूस हुई. यह सभी मरीज पहले की तुलना में फिलहाल अधिक स्वस्थ हैं. जिसके बाद वैज्ञानिकों ने मरीजों का बयान भी रिकॉर्ड किया है, इसमें मरीज अपना अनुभव बता रहे हैं.
कितनी है हांगकांग के CAR-T इंजेक्शन की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग में तैयार हुआ वैक्सीन फिलहाल आम लोगों की पहुंच से बहुत दूर है. साइड इफेक्ट और अन्य खर्चों को अगर छोड़ जाए तो सिर्फ वैक्सीन की कीमत ही 3 करोड़ रुपये है. हालांकि, यह वैक्सीन की यह कीमत सिर्फ हांगकांग पर आधारित है. इसका मतलब है कि दुनिया के अन्य देशों में इस इंजेक्शन की कीमत में और ज्यादा बढ़ सकती है.
इंजेक्शन देने के बाद कैंसर के मरीजों को 7 दिन तक आईसीयू में रखा जाता है. वहीं, इसके साइड इफेक्ट का इलाज अलग से किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह वैक्सीन अभी तक सिर्फ लीवर और फेफड़ों से संबंधित कैंसर में ही कारगर साबित हुआ है.
भारत में क्या है CAR-T थैरेपी की स्थिति
भारत से कैंसर के इलाज के लिए इस थैरेपी की शुरुआत साल 2023 में आईआईटी बॉम्बे से की गई थी. भारत में नेक्सकर-19 के जरिए CAR-T थैरेपी से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यह पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया थैरेपी है. दरअसल, भारत सरकार मेड इन इंडिया इनिशिएटिव के जरिए देश के मरीजों को बेहद कम कीमत में कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध की कोशिश में लगी है.
नेचर पत्रिका के मुताबिक, भारत की थैरेपी ब्लड कैंसर के इलाज के लिए भी काफी मददगार साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः बोलने के साथ-साथ इशारों में भी बात कर रह थे जेलेंस्की, बॉडी लैग्वेंज एक्सपर्ट ने उनके फिंगर पर्स को लेकर किया खुलासा
Published at : 03 Mar 2025 02:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'पुतिन हमारे लिए जरूरी नहीं', रूस के साथ अपनी बढ़ती निकटता को लेकर हो रही आलोचना पर बोले ट्रंप
पूर्व PM मनमोहन सिंह को याद करके भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला, तारीफ कहीं ये बातें
'सड़कछाप पंक्तियों को शायर फैज से न जोड़ें', इमरान प्रतापगढ़ी की दलील पर बोले SG तुषार मेहता, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
एकता कपूर को मिल गई नागिन? बालिका वधू फेम अविका बनेंगी शो में लीड एक्ट्रेस?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ