हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटChampions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, अब खिताब की बारी, सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के 3 बड़े फैक्टर
IND vs AUS 1st Semi-Final: टीम इंडिया की सेमीफाइनल की जीत के पीछे तीन अहम कारण रहे. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की साझेदारी के बाद हार्दिक पांड्या की भूमिका अहम रही.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 05 Mar 2025 07:26 AM (IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Source : X/BCCI
IND vs AUS 1st Semi-Final: भारत ने दुबई में दम दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप 2023 की हार का बदला ले लिया है. भारत की सेमीफाइनल में जीत के पीछे तीन अहम कारण रहे. इसमें बड़ा कारण विराट कोहली का परफॉर्मेंस बना.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहे. वे जीत में बड़ा फैक्टर बने. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को आउट किया. स्मिथ 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ये खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिकते तो स्कोर और बड़ा हो सकता था.
भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुए विराट कोहली -
कोहली की पारी भारत की जीत का बड़ा फैक्टर बनी. ओपनर शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस स्थिति में कोहली ने पारी को संभाला. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए. विराट की इस पारी में 5 चौके भी शामिल रहे.
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने दिखाया दम -
अय्यर और विराट के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान श्रेयस ने 45 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को स्थिर किया. इसके बाद आखिरी ओवरों में पांड्या ने माहौल बदल दिया. उन्होंने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए.
फाइनल में भारत का कब और किससे होगा मुकाबला -
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला गया. अब टीम इंडिया टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेलेगी. दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. यह बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले कप्तान, धोनी-विराट छूटे पीछे
Published at : 05 Mar 2025 07:26 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
Live: कुछ ही देर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे ट्रंप, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाउस चैंबर पहुंचे
दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल! तेज रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें- अगले 5 दिनों का मौसम
तीसरे मंगलवार को भी घटी ‘छावा’ की कमाई, लेकिन 'गदर 2'- 'एनिमल' को दी मात

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ