हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs AUS: 'मौलाना को किताबें पढ़ने की जरुरत...', मोहम्मद शमी के भाई ने रोजा न रखने के मामले पर दिया जवाब
Champions Trophy 2025: एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कहा कि मुझे ऐसे बयानों पर हंसी आती है. ऐसे लोग महज टीआरपी के लिए बयान देते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 06 Mar 2025 02:35 PM (IST)
मोहम्मद शमी.
Source : Social Media
Mohammed Shami Brother On Maulana: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पानी पीते देखा गया. इसके बाद इस्लाम के जानकारों और मौलानाओं ने मोहम्मद शमी की आलोचना की. मौलानाओं ने मोहम्मद शमी पर रोजा के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया. बहरहाल, अब एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में मोहम्मद शमी के भाई ने मौलानाओं को करारा जवाब दिया है.
'इमाम साहब ने भी कुछ किताबें पढ़ीं होंगी, अगर...'
ऑल इंडिया जमात के मौलाना शहाबुद्दीन ने रोजे के दौरान मोहम्मद शमी के पानी पीने पर ट्रोल किया था. अब मोहम्मद शमी के भाई ने जवाब दिया है. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कहा कि मुझे ऐसे बयानों पर हंसी आती है. ऐसे लोग महज टीआरपी के लिए बयान देते हैं. जहां तक मुझे लगता है इमाम साहब ने भी कुछ किताबें पढ़ीं होंगी, अगर कोई किसी के अंडर है, अगर हमारी टीम कहीं बाहर जा रही है तो उसे रोजे में छूट दी गई है. मेरा मानना है कि इमाम साहब की इन बातों को कोई मतलब नहीं है.
'पाकिस्तान की टीम को किसी ने ट्रोल नहीं किया, लेकिन...'
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद जैद ने कहा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को याद किया, जब पाकिस्तान की पूरी टीम साथ कॉपी पी रही थी. मोहम्मद जैद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को किसी ने ट्रोल नहीं किया, लेकिन मोहम्मद शमी को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, ये हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे लिए इतनी शिद्दत मेहनत से वह खेल रहा है, लेकिन इस तरह निशाना बनाना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि काफी लोग पाकिस्तान की तरफ से ट्रोल कर रहे हैं. मोहम्मद शमी को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
Report- मोहम्मद हारिस
ये भी पढ़ें-
Published at : 06 Mar 2025 02:35 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
चीन ने की अपने रक्षा बजट में 7.2% की बढ़ोतरी, जानें 4 बड़े कारण क्यों है ये भारत के लिए खतरा
इस एक ट्रिक से हर बार सोने के साथ बच निकलतीं थीं एक्ट्रेस रान्या राव, जानें कहां छिपाती थीं सोना
फाइनल देखने जाना है दुबई तो कितना देना होगा किराया? कितने घंटे का होगा सफर; जानें पूरी डिटेल्स
सोहेल खान से तलाक के बाद विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं सीमा, मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ