हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, बॉलिंग या बैटिंग, किसका साथ देगी दुबई की पिच?
Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. जानिए दुबई की पिच किसका साथ दे सकती है?
By : नीरज शर्मा | Updated at : 06 Mar 2025 03:35 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
Source : Social Media
ICC Champions Trophy Final IND vs NZ Dubai Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की तारीख, टीमों के नाम और वेन्यू भी सामने आ चुका है. अब बस इंतजार है 9 मार्च का, जब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. यह पहला मौका नहीं होगा जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच (Champions Trophy 2025 Final) में भिड़ रहे होंगे. इससे पहले 2000 में खेले गए टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी. खैर यहां आइए जान लेते हैं कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए दुबई की पिच कैसा बर्ताव कर सकती है और यह गेंदबाजी या बल्लेबाजी, किसके लिए अधिक कारगर सिद्ध हो सकती है?
दुबई की पिच रिपोर्ट, कौन मारेगा बाजी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से ही दुबई की पिच बल्लेबाजों को परेशानी में डालती आई है. पूरे टूर्नामेंट में अब तक यहां सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली टीम भारत ही है, जिसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच में भी हर बार की तरह नई गेंद से तेज बॉर्स प्रभावी साबित हो सकते हैं. अब तक देखा गया है कि गेंद 10-15 ओवर पुरानी होने के बाद ही दुबई में स्पिनर्स अपना मायाजाल बुनने लगते हैं. पिच के हाल को देखते हुए संभव है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का निर्णय ले सकती है.
बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे स्पिनर्स?
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चार मैच दुबई में खेले गए हैं. इन चार मैचों में स्पिन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 30 विकेट चटकाए हैं. विशेष रूप से वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का बनकर उभरे हैं. मोहम्मद शमी को भी दुबई की पिच से काफी मदद मिली है, जो अभी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (8) लेने वाले खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो फाइनल मैच भी लो-स्कोरिंग रह सकता है, जहां गेंदबाजों की जमकर तूती बोल सकती है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 06 Mar 2025 03:35 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान से सुपारी ले रखी है', मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर शहाबुद्दीन बरेलवी के बयान पर भड़के चक्रपाणि महाराज
झारखंड: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए बाबूलाल मरांडी, चंपाई सोरेन ने दी बधाई
मुस्लिम पति के लिए इफ्तारी बनाती हैं गोपी बहू फेम देवोलीना, बोलीं- हम साथ में प्रार्थना करते हैं
फाइनल देखने जाना है दुबई तो कितना देना होगा किराया? कितने घंटे का होगा सफर; जानें पूरी डिटेल्स

अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
टिप्पणियाँ