हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs NZ: क्या 25 साल पहले मिले जख्म को भुला पाएगा भारत? जब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से हारी थी टीम इंडिया
Champions Trophy 2000: चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. लेकिन क्या टीम इंडिया 25 साल बाद बदला ले पाएगी?
By : अभिनव आज़ाद | Updated at : 06 Mar 2025 10:43 AM (IST)
मिचेल सैंटनर और रोहित शर्मा.
Source : Social Media
IND vs NZ Champions Trophy Final 2000: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 25 साल पहले मिले जख्म को भुलाने के इरादे से उतरेगी. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. लेकिन क्या टीम इंडिया 25 साल बाद बदला ले पाएगी? इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को हराया था, लेकिन क्या फाइनल में भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा पाएगी?
जब 25 साल पहले कीवी टीम ने भारतीय उम्मीदों पर फेरा पानी...
चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रनों का स्कोर बनाया था. उस मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 130 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इनिंग में 9 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 83 गेंदों पर 69 रन बनाकर पवैलियन लौटे. मास्टर ब्लास्टर ने अपनी इनिंग में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. राहुल द्रविड़ ने 35 गेंदों पर 22 रन बनाए. साथ ही युवराज सिंह ने 19 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम 50 ओवर में 264 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही.
क्रिस केंस के शतक ने टीम इंडिया से छीना मैच
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कीवी टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज 132 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद क्रिस केंस विलेन बनकर सामने आए. क्रिस केंस ने 113 गेंदों पर 102 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा क्रिस हैरिस ने 46 रनों का योगदान दिया. जबकि नॉथन एस्टल ने 37 रन बनाए. भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अनिल कुंबले ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. सचिन तेंदुलकर ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
स्टीव स्मिथ के बाद मुश्फिकुर रहीम ने वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर
Published at : 06 Mar 2025 10:43 AM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM Modi In Uttarakhand: 'अब ऑफ नहीं, ऑन का जमाना', उत्तराखंड के हर्षिल में क्या-क्या बोले पीएम मोदी
उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, मुखवा में की गंगा पूजा; स्वागत में फूलों से सजा गांव
ऑफ शोल्डर डेनिम जंप सूट में मोनालिसा ने दिखाई कातिल अदाएं, तस्वीरों ने इंटनेट पर लगाई आग
क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनेंगे नेता प्रतिपक्ष? कुमारी सैलजा बोलीं- 'हरियाणा में कांग्रेस...'

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ