Sensex-Nifty Crashes: फरवरी ने दुनिया भर के निवेशकों को खून के आंसू रुला दिए और आखिरी दिन भी राहत नहीं मिली। घरेलू मार्केट की बात करें तो आज मार्केट खुलते ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स हरा नहीं है। ओवरऑल बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपये घट गया
अपडेटेड
Feb 28, 2025
पर
9:42 AM
Story continues below Advertisement
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 843.27 प्वाइंट्स यानी 1.13% फीसदी की गिरावट के साथ 73769.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 255.75 प्वाइंट्स यानी1.13% फीसदी की फिसलन के साथ 22289.30 पर है।
Sensex-Nifty Crashes: फरवरी ने दुनिया भर के निवेशकों को खून के आंसू रुला दिए और आखिरी दिन भी राहत नहीं मिली। घरेलू मार्केट की बात करें तो आज मार्केट खुलते ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स हरा नहीं है। सबसे अधिक दबाव ऑटो, आईटी ने बनाया है जिनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक नीचे आ गए हैं। सेंसेक्स पर सिर्फ एक स्टॉक में और वह भी मामूली तेजी है। ओवरऑल बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपये घट गया यानी निवेशकों की दौलत 4.46 लाख करोड़ रुपये घट गई है। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 843.27 प्वाइंट्स यानी 1.13% फीसदी की गिरावट के साथ 73769.16 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 255.75 प्वाइंट्स यानी1.13% फीसदी की फिसलन के साथ 22289.30 पर है।
निवेशकों की दौलत में 4.46 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 27 फरवरी 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,93,10,210.53 करोड़ रुपये था। आज यानी 28 फरवरी 2025 को मार्केट खुलने पर गिरकर यह 3,93,10,210.53 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 4,27,514.1 करोड़ रुपये घट गई है।
Moneycontrol Hindi News
First Published: Feb 28, 2025 9:42 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
टिप्पणियाँ